खजौली . जयनगर-सकरी रेल खंड के खजौली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की देर शाम जयनगर आरपीएफ थानाध्यक्ष गोबिंद सिंह के नेतृत्व आरपीएफ कांस्टेबल जयनगर- समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन में सधन चेकिंग अभियान चलाकर भारी मात्रा में देसी नेपाली शराब बरामद की. आरपीएफ थानाध्यक्ष गोबिंद सिंह ने कहा कि गुप्त सूचना पर शाम 5 बजे जैसे ही जयनगर से समस्तीपुर ट्रेन खजौली प्लेटफॉर्म पर रुकी तो आरपीएफ की टीम ने रेल डिब्बे में घुसकर छानवीन करने पर लावारिस हालत में पांच काले रंग की प्लास्टिक बोरी सहित कपड़े में बंधे तीन बंडल शराब जब्त कर ट्रेन से खजौली स्टेशन पर उतार के जिला उत्पाद अधीक्षक को सूचना दी. थानाध्यक्ष सभी शराब को जयनगर आरपीएफ थाना ले गये. थानाध्यक्ष ने कहा कि कोरहीया हॉल्ट से नेपाली शराब ट्रेन में लोडिंग कर अन्य स्टेशन पर ले जा रहे थे. शराब तस्करी रोकथाम के लिए जयनगर आरपीएफ थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान तेज कर दी है. इस छापेमारी टीम में आरपीएफ के एसआई राज कुमार सिंह, एएसआई रामसुख सिंह यादव, प्रधान आरक्षी विशेश्वर पासवान, मुकेश महतो, कांस्टेबल ब्रज मोहन कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

