मधुबनी/रहिका . सूबे के आमलोगों से मिल रहे समर्थन से स्पष्ट हो गया है कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनना तय है. एनडीए की सरकार बनी तो प्रदेश का विकास जारी रहेगा. जिससे विपक्षियों में घबराहट है. ये बातें बिस्फी विधान सभा क्षेत्र के रहिका हाई स्कूल मैदान में गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी हरिभूषण ठाकुर बचोल के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कही. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में महिलाओं व वंचितों का सम्मान बढ़ा है. महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सहायता राशि दी गयी है. किसानों को सम्मान राशि दी जा रही है. प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा है. यदि बिहार को विकसित राज्य बनाना है तो एनडीए उम्मीदवार को आशीर्वाद दीजिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश का सांस्कृतिक उत्थान होने के साथ चहुंमुखी विकास हुआ है. पीएम का लोहा पूरा विश्व मान रहा है. आज भारत की आवाज पूरी दुनिया में सुनी जा रही है. जिसे विपक्षी पचा नहीं पा रहे हैं. उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि बहुत सारे लोग बरगलाने के लिए आएंगे. उनकी बातों को नजरंदाज कर एनडीए को अपना समर्थन देकर प्रदेश को विकसित राज्य बनाने में सहयोग दें. जदयू के रहिका प्रखंड अध्यक्ष प्रभुजी झा की अध्यक्षता में आयोजित चुनावी सभा को हरियाणा सरकार में मंत्री राजेश नागर, एनडीए प्रत्याशी हरिभूषण ठाकुर बचोल सहित कई लोगों ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

