बेनीपट्टी . प्रखंड के बसैठ स्थित सीता मुरलीधर उच्च विद्यालय परिसर में गुरुवार को बेनीपट्टी व हरलाखी विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पूरे बिहार में एनडीए के पक्ष में लोगों ने विश्वास जताया है. आगामी 14 तारीख को चुनाव परिणाम में लालू – राहुल के पार्टी का सूपड़ा साफ हो जायेगा. बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बननी तय है. यदि एनडीए के अलावे किसी अन्य के पक्ष में मतदान किया तो वेष व कपड़ा बदल कर फिर जंगलराज स्थापित हो जायेगा. श्री शाह ने कहा कि लालू – राबड़ी देवी की पंद्रह साल की सरकार ने मिथिला और मधुबनी का अपमान किया है. पर मोदी जी ने मधुबनी, मिथिला, माछ, मखान का मान बढ़ाया है. लालू यादव की सरकार ने बिहार को पूरी तरह बर्वाद कर दिया. पर नीतीश बाबू ने बिहार को विकास के राह पर लाया है. जिसे मोदी जी विकसित बिहार बनायेंगे. उन्होंने कहा कि पहले अंग्रेजों ने इसे लूटने का काम किया फिर कांग्रेस ने अटकाया. लेकिन जब आपलोगों ने नरेंद्र मोदी को पीएम बनाया तो भव्य राममंदिर का निर्माण कराया जो आसमान की ऊंचाइयों को छू रहा है. अयोध्या में राम मंदिर बन गया अब सीता मैया का मंदिर बनना शुरु हो गया है.. सीतामढ़ी में 850 करोड़ से ढाई साल में सीता मैया का भव्य मंदिर बनाया जायेगा. गृहमंत्री ने कहा कि अगर आपलोग बेनीपट्टी और हरलाखी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी को जितायेंगे तो सीतामढ़ी से अयोध्या तक दोहरी रेललाइन कर दिया जायेगा. जिस दिन सीता मैया के मंदिर का उद्घाटन होगा उसी दिन वंदे मातरम ट्रेन भी दिया जायेगा और बिहार में स्पेशल कॉरिडोर दिया जायेगा. एनडीए सरकार बनी तो चुनचुन कर एक-एक बांग्लादेशी घुसपैठिये को बाहर किया जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने और कई वादे किये. इसके बाद जनता से बेनीपट्टी विधानसभा और हरलाखी विधानसभा के दोनों प्रत्याशी के पक्ष में आशीर्वाद मांगा. कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा सहित अन्य ने उन्हें पाग दोपट्टे व मखान के माला से सम्मानित किया और मिथिला पेंटिंग भी भेंट किये. तत्पश्चात कार्यक्रम के समापन के बाद सड़क मार्ग से बेनीपट्टी के उच्चैठ स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंच मां का आशीर्वाद लिए. मौके पर प्रत्याशी विनोद नारायण झा, हरलाखी से जदयू प्रत्याशी सुधांशु शेखर, सांसद डा. अशोक यादव, देवेंद्र यादव, गजेद्र झा, अनुपम राजा, सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

