मधुबनी. बिहार दिवस पर 34 बिहार बटालियन एनसीसी के कैडेट सेकेंड ऑफिसर डाॅ. एसएनके शर्मा के नेतृत्व में सदर अस्पताल स्थित रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से आयोजित रक्तदान केंद्र पहुंचे. ये सभी कैडेट जयनगर व झंझारपुर के सुदूर ग्रामीण इलाकों से बड़े ही उत्साह से पहुंचे. शिविर का उद्घाटन डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने किया. डीबी कॉलेज जयनगर एवं एलएनजे कॉलेज झंझारपुर के एनसीसी कैडेटों ने रक्तदान किया. एनसीसी कैडेटों का हौसला अफजाई करते हुए डीएम ने कहा कि किसी भी दुर्घटना या आपातकाल में इन कैडेटों से मिले रक्त से कई जरूरतमंदों की जान बचती है. जयनगर से सीनियर कैडेट शिवम कुमार सिंह एवं झंझारपुर से सीनियर कैडेट सलोनी कुमारी के नेतृत्व में सभी कैडेट आए थे. एनसीसी ऑफिसर एसएनके शर्मा ने भी रक्तदान कर कैडेटों को प्रोत्साहित किया. मौके पर सिविल सर्जन डाॅ. हरेंद्र कुमार, ब्लड बैंक प्रभारी डाॅ. कुणाल कौशल, रेडक्रॉस के सचिव डा. गिरीश पांडेय, शंभुनारायण झा, किरण, कंचन के साथ एनसीसी के हवलदार अखिलेश कुमार पटेल एवं हवलदार लक्ष्मण थापा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है