मधुबनी. कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआइआइ) के तहत दिल्ली में मधुबनी के पेंटिंग कलाकार नर्मदा झा को बीते शनिवार को सम्मानित किया गया. एक कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने प्रशस्तिपत्र, मामेंटो व तीन लाख रुपये देकर सम्मानित किया. उनको सम्मानित किये जाने पर ग्रामीणों एवं शिल्प संघ रांटी मधुबनी के सदस्यों में खुशी है. कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआइआइ) एक भारतीय उद्योग संगठन है, जो देश के विभिन्न उद्योगों का प्रतिनिधित्व करता है. सीआइआइ मधुबनी पेंटिंग जैसे भारतीय हस्तशिल्प और पारंपरिक कला को बढ़ावा देने में सक्रिय भूमिका निभाता है. विदित हो कि मधुबनी पेंटिंग बिहार की एक लोकप्रिय लोक कला है, जो अपनी विशिष्ट कला और रंगाई के लिए जानी जाती है. यह कला महिलाओं द्वारा बनाई जाती है और इसमें अक्सर देवी-देवताओं, प्राकृतिक दृश्यों और मिथिला की संस्कृति को दर्शाया जाता है. मधुबनी पेंटिंग में ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं और वे इस कला को जीवित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. कला-संस्कृति, पर्यावरण, ग्रामीण रहन-सहन, इतिहास और पारंपरिक उत्सव आदि को दर्शाने वाली मधुबनी पेंटिंग मिथिला क्षेत्र की पहचान है. इसमें मिथिलांचल की संस्कृति और इतिहास का वर्णन देखने को मिलता है. यह कला उत्सवों पर घर की दीवारें, शादी-ब्याह के मौके पर बनाए जाते हैं. आज सरकार द्वारा भी इस कला को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को कई अवसर प्रदान किये जा रहे हैं. इस चित्रांकन को आज विश्वविख्यात बनाने में कई कलाकारों का योगदान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

