रामपट्टी. राजनगर प्रखंड के रामपट्टी सहित अन्य पंचायतों में जन्माष्टमी का पर्व भक्ति व उल्लास से मनाया गया. खासकर रामपट्टी में स्थापित राधा-कृष्ण की प्रतिमा भक्तों के लिए आकार्षण का केंद्र बना है. मंदिरों से लेकर घर-आंगन तक “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” की गूंज सुनाई दी. श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर दिनभर पूजा-अर्चना की और मध्यरात्रि बारह बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया. प्रमुख मंदिरों जानकी मंदिर, रामजानकी मंदिर और अन्य स्थानों को आकर्षक विद्युत सज्जा एवं फूलों से सजाया गया है. अवसर पर झांकी और भजन-कीर्तन का आयोजन भी हुआ. जिसमें बाल स्वरूप में सजाए गए बच्चों ने सभी का मन मोह लिया. श्रीकृष्ण के जन्म के साथ ही भक्तों ने माखन-मिश्री का भोग लगाया और प्रसाद वितरण किया. कई जगहों पर दही-हांडी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें युवाओं ने टीम बनाकर भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं को जीवंत कर दिया. महिलाओं ने मंगल गीत गाए और श्रद्धालुओं ने मंदिरों में लंबी कतार लगाकर दर्शन किए. जन्माष्टमी के मौके पर श्रद्धा और आस्था का माहौल पूरे क्षेत्र में छाया रहा. सभी ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेम, करुणा और धर्म की राह पर चलने का संकल्प लिया. समिति के सचिव राकेश महतो और अध्यक्ष अमित पूर्व ने बताया कि हर साल अलग-अलग थीम पर सजावट भक्तों को काफी पसंद आता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

