मधुबनी. नगर थाना क्षेत्र के खजूरी नवटोलिया गांव में रविवार की रात एक सिगरेट व गुटखा बेचने वाले दुकानदार की गुटखा उधार नहीं देने पर चाकू घोंप कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक योगेंद कुमार ने कहा है कि नगर थाना क्षेत्र के खजुरी नवटोली के राजेश सहनी की चाकू घोंपकर हत्या उसी के पड़ोसी हरी सहनी ने कर दी. सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचीख् जांच के क्रम में पता चला की राजेश सहनी घर के समीप एक सिगरेट व गुटखा की दुकान चलाता था. पूछताछ में दोनों के बीच पूर्व से पैसों के लेन-देन का विवाद रहा है. पुलिस घटना की सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. हरी सहनी हत्या के बाद से फरार है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर रात में ही पोस्टमार्टम करा दिया गया. एफएसएल टीम को सूचित किया गया है. विधि व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में अभियुक्त हरी सहनी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. राजेश सहनी की भाभी सुनीला देवी ने सदर अस्पताल में बताया कि गांव में ही उनके देवर का सिगरेट व गुटखा का छोटा सा दुकान है. रविवार की देर शाम देवर राजेश की गुटखा दुकान पर हरी सहनी गुटखा लेने आया. गुटखा उधार नहीं देने पर हरी सहनी ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

