लखनौर. थाना क्षेत्र के कछुआ गांव में कुछ लोगों ने मां-बेटे के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया. पीड़िता रेणू देवी ने बुधवार को थाने में एफआइआर दर्ज करायी. कहा है कि अररिया संग्राम थाना के राघुनंदपुर के कुछ लोग उनके आंगन में घुस आए. गाली-गलौज करने लगे. उस समय वह खाना बना रही थीं. विरोध करने पर आरोपितों ने मारपीट की. शोर सुनकर जब उनका पुत्र बचाने पहुंचा तो आरोपितों ने उसके साथ भी मारपीट की. थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने कहा कि मामले में केस दर्ज कर ली. आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

