खजौली. महामाया स्थान स्थित तालाब के उत्तरवारी भिंडा पर छठ घाट निर्माण एवं शराबे पंचायत के डाढ़ा गांव स्थित पांससलवा पोखर के उत्तरीवारी भिंडा पर मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत विधायक ऐच्छिक कोष से दोनों जगहों पर पक्का छठ घाट का निर्माण कराया गया. विधायक अरुण शंकर प्रसाद एवं अजय कुमार सिंह ने इसका उद्घाटन किया. संबोधन में कहा कि डाढा गांव एवं दतुआर गांव के ग्रामीणों की मांग पर विधायक ऐच्छिक कोष से छठ घाट निर्माण कर ग्रामीणों को उपयोग के लिए सौंपा गया है. कहा कि खजौली विधान सभा क्षेत्र के बासोपट्टी, जयनगर एवं खजौली के सात पंचायत में सड़क, बिजली, विद्यालय भवन निर्माण, तालाब घाट निर्माण सहित अन्य लाभकारी योजना चलाकर आम जनता को लाभ दिया है. दतुआर महामाया स्थान पर उद्घाटन के मौके पर मुखिया बबलू महतो, पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह, समाजसेवी कुंदन कुमार सिंह, विधान सभा संयोजक हरीश चंद्र शर्मा,विधायक प्रतिनिधि शंभु नाथ ठाकुर,पश्चिमी भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद पांडेय, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन कुमार चौधरी सहित दर्जनों एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

