मधुबनी . पोलिंग बूथ व मतगणना केंद्र पर बिजली आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए बिजली विभाग ने मिस्त्री की टीम बनाया. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि सोमवार को सभी बूथों पर मिस्त्री की तैनाती के साथ इमर्जेंसी के लिए विभाग के अभियंता व कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर चिपकाया गया है. निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विभाग सभी अभियंताओं को निर्देश जारी कर दिया है. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि सभी प्रखंड में कनीय अभियंता के नेतृत्व में बूथ के अनुसार मिस्त्री की टीम बनाया गया है. पंचायत में अगर दो बूथ बनाया गया है तो उस पर एक मिस्त्री को लगाया गया है. दो से अधिक बूथ होने पर पांच मिस्त्री की एक टीम की प्रतिनियुक्त की गयी है. कनीय अभियंता को सुबह से शाम के सात बजे तक बूथों के निरीक्षण का निर्देश दिया गया है. शहर में कार्यपालक अभियंता खुद मॉनिटरिंग करेंगे. शहर के सभी 45 वार्डो में बने बूथों पर एक मिस्त्री को रखा गया है. निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए जिले के सभी एपीएसएस में स्विच ऑपरेटर को रहने का निर्देश दिया गया है. अगर किसी बूथ पर बिजली के लिए कोई समस्या होगी तो शहर के कनीय अभियंता अनिल कुसुम उसकी देख रेख करेंगे. मतगणना केंद्र आरके कॉलेज पर विभाग के सहायक अभियंता सुधांशु कुमार मंगलवार की सुबह से ही कैंप करेंगे. उनके साथ चार मिस्त्री की टीम काम करेगी. कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि विभाग चुनाव के लिए तैयारी पूरी कर ली है. विशेष परिस्थित से निपटने के लिए अतरिक्त मिस्त्री भी रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

