बिस्फी. प्रखंड के औंसी थाना क्षेत्र के दरभंगा-जयनगर मुख्य सड़क से सटे थाना से महज कुछ ही दूरी पर न्यू मोबाइल वर्ल्ड में बीते रात चोर ने दुकान का शटर का ताला तोड़ कर 12 लाख रुपये के मोबाइल व नकद चोरी कर ली. दुकान के मालिक जुल्फाकर काजमी ने बताया कि बीते रात दुकान बंद कर घर चले गए. सुबह जब दुकान खोलने आएं तो देखें कि दुकान का शटर टूटा हुआ है. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. घटनास्थल पर औंसी थाना के प्रभारी थाना प्रभारी विक्रम कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच की. सूचना पर राजद नेता आरिफ जिलानी अम्बर ने घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लेते हुए कहा कि एनडीए की सरकार में गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा है. औंसी प्रभारी थानाध्यक्ष विक्रम कुमार ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

