अंधराठाढ़ी. थाना क्षेत्र की कमला नदी पूर्वी तटबंध पर शिवा रामपुर के निकट गुरुवार की देर शाम अज्ञात लोगों ने एक 50 वर्षीय व्यक्ति को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद लोगों ने उसे सकरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. उसकी पहचान शिवा गांव के मो. शब्बीर उर्फ भुट्टू (50) बताया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया. बताया जाता है कि मो. शब्बीर झंझारपुर से वापस अपने घर बाइक से आ रहा था. इसी दौरान कमला नदी तटबंध सह सड़क पर शिवा रामपुर के समीप सुनसान जगह पर अज्ञात लोगों ने उसे घेर लिया. उसके बाद रिवाल्वर से ताबड़- तोड़ दो गोली छाती में मार दी. जिससे वह जख्मी होकर सड़क पर गिर गया. वहां से सभी आरोपित फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. जख्मी हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंधराठाढ़ी में भर्ती कराया. गंभीर स्थिति देखकर चिकित्सकों ने प्राथमिकी उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया, जहां से पीड़ित परिवार के लोगों ने सकरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गयी. झंझारपुर डीएसपी सुबोध कुमार सिन्हा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. कुछ संदिग्ध की सूची ली है. पूछताछ की जा रही है. शीघ्र कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

