14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकअप की ठोकर से अधेड़ महिला की मौत

थाना क्षेत्र के कुसमार चौक पर सड़क किनारे पिकअप की ठोकर से एक 57 वर्षीय महिला की मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार की सुबह 5 बजे की बताई गई है.

खुटौना. थाना क्षेत्र के कुसमार चौक पर सड़क किनारे पिकअप की ठोकर से एक 57 वर्षीय महिला की मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार की सुबह 5 बजे की बताई गई है. मिली जानकारी के अनुसार पिकअप फारबिसगंज से खुटौना की ओर आ रही थी. वहीं महिला माथे पर ढकिया में गोबर लेकर खेत में डालने के लिए विपरित दिशा की ओर जा रही थी. पिकअप चालक महिला को पिछे से ठोकर मार दिया. जिससे महिला सड़क पर दूर जाकर गिरी. गाड़ी सड़क किनारे रखे गिट्टी के ढेर पर रुककर बंद हो गया. ग्रामीणों के अनुसार जब चालक को पकड़ने की कोशिश की तो वह स्टेयरिंग पर सो रहा था. लोगों ने चालक को जगाकर पकड़ लिया. और पुलिस को सुपुर्द कर दिया. चालक का नाम मो. सलमान मंसूरी जो लदनियां थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव का रहने वाला बताया गया है. ग्रामीणों ने घायल महिला को खुटौना सीएचसी लाया. जहां चिकित्सक ने स्थित को भांपते हुए मधुबनी रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान 57 वर्षीय मुन्नी खातून के रूप में की गई है. जो थाना क्षेत्र के कुसमार की निवासी हैं. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नितीश कुमार प्रथम ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की कोशिश की. लेकिन कुछ ग्रामीण एवं मृतका के परिजन लाश को पोस्टमार्टम कराने के पक्ष में नहीं थे. लेकिन थानाध्यक्ष एवं समाजसेवी रामाशीष यादव के समझाने बुझाने पर लाश को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजा गया. मृतका की पुत्री शबाना खातून के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस घटनास्थल से पिकअप को खिंचवाकर थाना लाया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें