खजौली. प्रखंड मुख्यालय में डिग्री कॉलेज निर्माण के लिए 11 सदस्यीय कमिटी में शामिल प्रमुख कुमारी उषा, लोजपा आर के युवा प्रदेश सचिव विश्वजीत आनंद, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू सिंह, समाजसेवी कुंदन कुमार सिंह, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष जय प्रकाश मंडल, मुखिया अर्जुन सिंह, पंसस प्रतिनिधि अमरेश कुमार सिंह, राम कुमार यादव, दिलजीत सिंह उर्फ बबलू, सुमित कुमार सिंह, मो. अंसारी सहित अन्य लोगों ने उप समाहर्ता मुकेश रंजन से मुलाकात कर ज्ञापन देकर प्रखंड मुख्यालय में डिग्री कॉलेज निर्माण की मांग की. इस दौरान उप समाहर्ता मुकेश रंजन ने कमिटी सदस्यों को आश्वासन दिया कि जब प्रखंड मुख्यालय से दो किलोमीटर की दूरी पर जमीन उपलब्ध रहेगा तो सभी पंचायत की जनताओं को ख्याल में रखते हुए प्रखंड मुख्यालय में ही डिग्री कॉलेज का निर्माण होगा. सरकार का गाइड लाइन है. उप समाहर्ता ने कहा कि आवेदन के आलोक में पूर्व में भेजा गया गलत जमीन का प्रस्ताव वापस अंचल कार्यालय को भेज दिया जाएगा. उप समाहर्ता ने 11 सदस्यीय कमिटी को निर्देश दिया कि कमिटी द्वारा अंचल कार्यालय से प्रखंड मुख्यालय से दो किलोमीटर की दूरी में सरकारी जमीन का प्रस्ताव अविलंब भेजें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

