20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : सीओ ने विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए मुखिया के साथ की बैठक

मेघदूतम सभागार में सीओ अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए मुखिया और राजस्व कर्मचारियों की बैठक हुई.

बेनीपट्टी. मेघदूतम सभागार में सीओ अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए मुखिया और राजस्व कर्मचारियों की बैठक हुई. जिसमें नल जल योजना के स्ट्रक्चर भवन (जलमीनार), स्वास्थ्य उपकेंद्र, सरकार भवन, विवाह मंडप के लिए जमीन की उपलब्धता, अनापत्ति प्रमाणपत्र निर्गत करने के लिए वांछित जानकारी आदान प्रदान करने व अतिक्रमण खाली कराने सहित अन्य विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. सीओ ने कहा कि जिन पंचायत के वार्ड में 150 से अधिक परिवार है और उन परिवारों को नलजल योजना का कनेक्शन नहीं मिल पाया है. वैसे वार्ड में जलमीनार का निर्माण कराया जाना है. ताकि बचे हुए परिवार को भी नल जल योजना का लाभ मिल सके. अंचल क्षेत्र में ऐसे वार्डो में मुरैठ पंचायत के वार्ड 1, 2, 5 व 12, बररी के 2, 3, 5, 12 व 13, करहारा के 4 व 14, परकौली के 10, धकजरी के 9 और 11, अरेर दक्षिणी के 1, 8 व 15, विशनपुर के 7, 11 व 12, दामोदरपुर के 15, नागदह बलाइन के 3 व 13, त्योंथ के 2, 7 व 13, परौल के 5 (ए) व 5 (बी), पाली के 1, 3 व 5, मेघवन के 1 व 8, गंगुली के 4 व 16, सलहा के 11, परसौना के 2 व 3, बेतौना के 8, समदा के 3, 5, 9 और 13, महमदपुर के 7 एवं नवकरही पंचायत के वार्ड 3 शामिल है. इसके अलावे सभी 31 पंचायत में विवाह मंडप भी बनाया जाना प्रस्तावित है. वहीं अकौर, बेतौना, कपसिया और त्योंथ पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र का भी निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है. पंचायत सरकार भवन और डब्लूपीयू सहित अन्य सभी लंबित कार्य को पूरा करना है. जिसे लेकर जमीन चिन्हित कर एनओसी संबंधित विभाग को उपलब्ध कराना है. ताकि कार्य जल्द से जल्द शुरू हो सके. इसलिए सभी संबंधित मुखिया राजस्व कर्मचारी से समन्वय स्थापित कर अपेक्षित सहयोग प्रदान करें. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कहीं अतिक्रमण का मामला है तो वह भी अवश्य जानकारी उपलब्ध करायें. मौके पर राजस्व अधिकारी गणेश साह, सीआइ ध्रुव मंडल, राजस्व कर्मचारी सुमित कुमार, मुखिया अवध किशोर झा, राम संजीवन यादव, विनय झा, मो. जिलानी, रीझन ठाकुर, अख्तर हुसैन, प्रेम शंकर राय, मो. फारूक, रतीश मिश्र व मो. आलमगीर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel