मधुबनी. जन सुराज पार्टी के प्रदेश संगठन महासचिव सुभाष कुशवाहा संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से अनुमंडल दौरे पर है. इसी क्रम में रविवार को जयनगर पहुंचे, जहां उन्होंने अनुमंडल अध्यक्ष राम नारायण पंडित की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शामिल हुए. बैठक में महासचिव ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें. उन्होंने कहा कि जन सुराज की सोच अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया जा रहा है. आगामी चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं को बूथ कमिटी बनाने और मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है. बैठक में मनीष कुमार झा, रुपम कुमारी, विरेद्र यादव, जिलाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण झा, सुनील मंडल, सुजीत साह, रोहित यादव, प्रदीप राय, सरोज यादव, राजेश मंडल, रीना देवी, निर्मला कुमारी, प्रीति कुमारी, रामहर्ष राय, मदन झा सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है