लखनौर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्यालय प्रकोष्ठ में बीडीओ राजेश्वर राम की अध्यक्षता में मंगलवार को रोगी कल्याण समिति की विशेष बैठक हुई. इसमें पीएचसी की साफ सफाई के लिए चार दैनिक मजदूर के मजदूरी भुगतान पर चर्चा हुई. पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रवीण रंजन ने कहा कि लिच्छिवी फाउंडेशन मुजफ्फरपुर द्वारा अस्पताल की साफ सफाई की जा रही थी. मजदूरी भुगतान नहीं होने के कारण दो अप्रैल से अस्पताल के साफ सफाई का काम बंद कर दिया गया. उन्होंने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत 12 अप्रैल से चार दैनिक मजदूर से अस्पताल की साफ सफाई का काम शुरू किया गया है. प्रत्येक मजदूर को प्रति दिन 100 रुपये की दर से भुगतान किया जाएगा. यह भुगतान रोगी कल्याण समिति द्वारा किया जाएगा. बैठक में स्वास्थ्य सेवा से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई. मौके पर प्रमोद कुमार, शिवशंकर प्रसाद, शारदा ठाकुर, विजय कुमार एवं प्रियंका देवी उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है