खजौली. प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को बीडीओ लवली कुमारी की अध्यक्षता में खजौली विधान सभा क्षेत्र की शराबे पंचायत के बीएलओ, जनप्रतिनिधि के साथ बैठक की. वहीं, बीडीओ लवली कुमारी ने मतदाता सूची पर विचार विमर्श किया. प्रकाशित सूची के आलोक में अगर कोई दावा अथवा आपत्ति देना चाहते है तो से दे सकते है. उन्होंने कहा कि किसी योग्य मतदाता का नाम छूट गया है तो वैसे मतदाता प्रपत्र – 6 के साथ घोषणा प्रपत्र ( एनेक्चर – डी) को साथ में संलग्न करते हुए नाम जोड़ने के लिए आवेदन दे सकते हैं. नये मतदाता के नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र – 6 के साथ घोषणा प्रपत्र एनेक्चर – डी के साथ में संलग्न करते हुए आवेदन दे सकते है. उन्होंने कहा कि प्रकाशित मतदाता सूची में किसी योग्य मतदाता का नाम त्रुटि होने के स्थित में नाम सुधार के लिए प्रपत्र – 8 आवेदन दे सकते है. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में किसी मृत, पलाईत, स्थानांतरित मतदाता का नाम गलती से ड्राफ्ट मतदाता सूची में रह गया हो तो वैसे मतदाता का नाम ड्राफ्ट सूची से हटाने के लिए प्रपत्र – 7 में आवेदन दे सकते है. मौके प्रभारी बीईओ हितेश भार्गव, पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह, बीएलओ श्रवण कुमार सहित पंचायत के जनप्रतिनिधि,बीएलओ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

