बेनीपट्टी. महादलित विकास मिशन के अंतर्गत समग्र विकास व उत्थान के लिये बुधवार और शनिवार को विभिन्न पंचायतों के महादलित टोले में कैंप लगेगा. जिसमें राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही 22 प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. वहीं, कैंप की सफलता के लिए गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मेघदूतम सभागार में बीडीओ महेश्वर पंडित की अध्यक्षता में पंचायत सचिव, विकास मित्र और रोजगार सेवकों की बैठक हुई. जिसमें अब तक विभिन्न पंचायतों में लगे शिविर में प्राप्त शिकायत व आवेदन के निष्पादन के दिशा में किये गये कार्रवाई की संमीक्षा की गई. कहा कि महादलितों के कल्याण, उत्थान, उनकी समस्याओं के समाधान तथा उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की ओर से संचालित सभी 22 प्रकार की योजनाओं का लाभ मिल सके. इसको लेकर शिविर आयोजित किये जा रहे हैं. महादलित टोला के सभी पात्र लोगों को सभी 22 योजनाओं राशनकार्ड, उज्ज्वला योजना, विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र व विद्यालयों में दाखिला, जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र, आधार कार्ड निर्माण, कुशल युवा प्रोग्राम, सीएम निश्चय सहायता भत्ता योजना, इ श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना, भूमि बंदोबस्ती, सामाजिक सुरक्षा, बुनियादी केंद्र से जुड़ी योजनायें, हर घर नल का जल, सीएम ग्रामीण पक्की गली नाली योजना, मनरेगा जॉबकार्ड, पीएम जनधन व सुरक्षा बीमा योजना, बिजली कनेक्शन, जीविका समूह व जीविकोपार्जन योजना, ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सीएम टोला संपर्क योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के तहत सामुदायिक व व्यक्तिगत शौचालय निर्माण सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिल पाए, यह लक्ष्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है