मेडिकल कैंप में मेदांता मेडिसिटी हास्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की भी होगी सहभागिता मधुबनी . शहर के संकटमोचन परिसर स्थित जेम्स फोर्ड हॉस्पिटल के वर्षिकोत्सव पर दो दिवसीय मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन 20-21 नवंबर को किया जाएगा. यह जानकारी देते हुए जेम्स फोर्ड हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ. जीके गिरी ने कहा कि मेगा मेडिकल कैंप में जेम्स फोर्ड हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ देश की अग्रणी मेदांता मेडिसिटी हास्पिटल गुरुग्राम के सुपर स्पेशियलिटी एक्सपर्ट भी अपनी सेवा देंगे. कैंप मे हृदयरोग, मस्तिष्क रोग, पेट एवं लिवर रोग, मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री एवं प्रसूति रोग, हड्डी एवं जोड़ रोग, कान नाक गला रोग सहित सभी प्रमुख रोगों के मरीजों को निःशुल्क जांच एवं परामर्श दिया जाएगा. इसके अलावे आवश्यक रक्त परीक्षण फाइब्रोस्कैन, शुगर, पीएफटी, डेक्सा स्कैन, एचबीए 1 सी, लीपिड प्रोफाइल, इसीजी, एक्स रे की निःशुल्क जांच एवं मुफ्त दवा दिया जाएगा. जेम्स फोर्ड हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ. जीके गिरी ने कहा कि जाड़े के मौसम में बीपी एवं शुगर बढ़ने से ब्रेन हैमरेज, इस्केमिक स्ट्रोक और हर्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. थोड़ी सावधानी बरतकर इस खतरे से बचा जा सकता है. इसके लिए अस्पताल के वार्षिकोत्सव पर हेल्थ अवरनेश कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. डीआर गिरी ने बताया कि जेम्स फोर्ड हॉस्पिटल वर्ष 2025 में सैकड़ों मरीजों को नया जीवन दिया है. अस्पताल में अब तक 200 से अधिक मरीजों को पेसमेकर तथा 500 से अधिक उच्च जोखिम बाले मरीजों का सफल आपरेशन किया गया है. अत्याधुनिक मशीनों से कूल्हा एवं घुटना प्रत्यारोपण, स्पाइन सर्जरी तथा सैकड़ों हार्ट अटैक एवं हार्ट फेल्योर मरीजों का प्रभावी इलाज कर जीवन दान दिया गया है. कम खर्चे में उच्चस्तरीय इलाज की अपनी प्रतिबद्धता के कारण जेम्स फोर्ड हॉस्पिटल आज न केवल जिला बल्कि दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, सुपौल सहरसा अररिया तथा नेपाल के मरीजों के लिए भरोसे का केंद्र बन चुका है.अस्पताल द्वारा सैकड़ो गरीब और असहाय मरीजों का निःशुल्क इलाज भी किया गया है. इससे आम जनता का विश्वास और मजबूत हुआ है. डॉ. गिरी ने कहा कि अस्पताल में अन्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है, ताकि जेम्स फोर्ड हॉस्पिटल को ” द प्लेस आफ आल हेल्थ सॉल्यूशन ” बनाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

