झंझारपुर. अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के सहुरिया गांव के राजेश साह के घर में बीते 24 जुलाई की रात हुई डकैती कांड का मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. धराया मास्टरमाइंड जयनगर थाना के लसकरिया निवासी जितेंद्र कुमार सिंह है. इस पर पूर्व में भी कई डकैती के मामले दर्ज हैं. साथ ही यह शराब मामले में भी आरोपी है. वह जयनगर प्रखंड के सेलरा पंचायत का पूर्व में अपने व पत्नी मुखिया भी रह चुका है. अभी तक यह चार से पांच बार जेल जा चुका है. यह जानकारी एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा ने अपने प्रकोष्ठ में प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि धराया जितेंद्र का 2023 में खजौली थाना में भी बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम में मामला दर्ज है. इसके कई आपराधिक इतिहास विभिन्न थाना में दर्ज है. उन्होंने कहा कि 1995 में भी बाबूबरही थाना क्षेत्र में डकैती की घटना को अंजाम दिया था. उसमें भी थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी. एसडीपीओ ने कहा कि सहुरिया गांव में डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए इसके अलावा 10 से 12 अपराधी भी शामिल थे. इस मामले में एक आरोपी जयनगर थाना क्षेत्र के रमना नवटोली गांव के कमलेश कुमार सिंह को 30 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. एसडीपीओ ने कांड का उद्वेदन कर लिए जाने का दावा करते हुए कहा कि धराया डकैत के द्वारा सारी जानकारी दी गई है. जिसमें सामान का बंटवारा तीन डकैत के द्वारा ही किया गया है. अन्य लोगों को इसके बदले पैसे मिले हैं. इसमें से भी कुछ लोगों को पैसे बाकी है. सामान को अभी तक जब्त नहीं किया जा सका है. लेकिन पुलिस सामान को भी जल्द जब्त कर लेगा. एसडीपीओ ने कहा कि डकैती के समय एक डकैत नेपाल सिरहा के लगड़ी गोठ गांव निवासी प्रदीप कुमार साह उर्फ मनोज की की मृत्यु हो गई थी. इसकी मौत डकैती करने पहुंचे उनके ही साथी डकैत शिव द्वारा चलाई गोली से हो गई. शिव गृहस्वामी एवं ग्रामीणों को डराने धमकाने के लिए गोली चलाई थी. लेकिन गलती से प्रदीप उर्फ मनोज को लग गई. एसडीपीओ ने कहा कि इस मामले में 4-5 अपराधी जयनगर एवं 3-4 अपराधी नेपाल के रहने की बात सामने आई है. पुलिस सभी अपराधी की गिरफ्तारी के लिए घात लगाकर बैठे हुए है. एसडीपीओ ने कहा कि एसपी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर इस मामले के उद्वेदन को लेकर उनके नेतृत्व में इंस्पेक्टर बीके ब्रजेश, मधेपुर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य, अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष जितेश कुमार मिश्रा, लखनौर थानाध्यक्ष कार्तिक भगत, अंधराठाढ़ी थाना के पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार सिंह एवं सिपाही विक्रम कुमार की टीम का गठन किया गया था. इन लोगों के द्वारा छापेमारी कर किया किया है. प्रेस वार्ता में इंस्पेक्टर बीके ब्रजेश, अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष जीतेश कुमार मिश्रा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

