मधुबनी. बिस्फी विधान सभा क्षेत्र में पिछले पांच वर्ष में विकास के नाम पर सिर्फ लोगों को ठगा गया है. ये बातें राजद के पूर्व विधायक रामाशीष यादव कार्यकर्ताओं की हुई बैठक में कही. वहीं, राजेंद्र यादव ने कहा कि बिस्फी में पिछले पांच साल में किसी भी तरह का विकास का काम नहीं हुआ है. इस बार राजद पूरी ताकत से विकास को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ेगी. मौके पर अरुण यादव, वरिष्ठ नेता राजकुमार यादव, युवा राजद के प्रदेश महासचिव आसिफ अहमद, अरुण यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

