हरलाखी. स्थानीय थाना में नये थानाध्यक्ष के रूप में शनिवार को रंजीत कुमार ने पदभार ग्रहण किया. इसके बाद उन्होंने थाना परिसर का निरीक्षण किया. विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. रंजीत कुमार इससे पहले झंझारपुर में पदस्थापित थे, जहां उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण मामलों का सफल निबटारस किया. पदभार ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा कि प्रखंड में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता होगी. उन्होंने क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने और आम जनता को त्वरित न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया. अवसर पर थाना के पुलिस कर्मी सहित कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

