झंझारपुर. शहर स्थित ललित कर्पूरी स्टेडियम का जीर्णोद्धार की आस लगाये खिलाड़ियों की अब मांग जल्द ही पूरी होगी. स्टेडियम जीर्णोद्धार के लिए राशि की प्रशासनिक स्वीकृति भी दे दी गई है. यह कार्य मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अंतर्गत भवन निर्माण विभाग द्वारा कराया जाएगा. 14 करोड़ 14 लाख 93 हजार से स्टेडियम का जीर्णोद्धार कराया जाएगा. जानकारी से खिलाड़ियों के अलावा आम लोगों में भी खुशी की लहर है. ललित कर्पूरी स्टेडियम के जीर्णोद्धार में स्थानीय विधायक और बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा की पहल पर खेल विभाग पटना और भवन निर्माण विभाग मधुबनी की टीम ने चार माह पूर्व स्टेडियम का निरीक्षण किया. खेल विभाग पटना के असिस्टेंट डायरेक्टर संजय कुमार, असिस्टेंट इंजीनियर सुरेश कुमार, रोहित राज और भवन निर्माण विभाग मधुबनी के कनीय अभियंता मो मेराज ने स्टेडियम का मापी एवं आवश्यक जानकारी इकट्ठा की थी. स्टेडियम के पूरब से पश्चिम तक 110 मीटर एवं उतर से दक्षिण में 90 मीटर भूमि उपलब्ध होने की बात बतायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है