अंधराठाढ़ी. प्रखंड के अलपुरा गांव स्थित मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमीन में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. छात्रों को बैठने के लिए जहां कमरे का अभाव है. वही छात्र- छात्रा मध्याह्न भोजन खुले आसमान में बैठकर करने को विवश है. शौचालय उपयोग के लायक नहीं है. कई वर्ष पूर्व पांच कमरे का दो भवन बना है. जिसमें एक कमरे में रसोई तो दूसरे कमरे में ऑफिस संचालन किया जाता है. अन्य कमरे व बरामदे पर छात्रों को फर्श पर बैठाकर पढ़ाया जाता है. स्कूल में चार शिक्षक पदस्थापित है. कुल नामांकित छात्र 275 है. यहां वर्ग एक से आठवीं कक्षा तक पढाई करायी जाती है. रसोईया तीन है. छात्र जमीन पर बैठकर भोजन करते है. बाउंड्रीवाल नहीं है. प्रभारी प्रधानाध्यापक अब्दुल मनान ने कहा कि स्कूल की मरम्मत के लिए कोई फंड नहीं मिलता है. एक कमरा निर्माणाधीन है. कुर्सी लेबल तक काम हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

