मधुबनी. हक एकजुटता से मिलती है. एकजुटता से ही राजनीति में भी स्थान मिलता है. इस लिए सभी स्वजातीय एकजुट होकर अपनी हक के लिए आवाज बुलंद करते रहें. ये बातें पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने रविवार को स्थानीय एक होटल के सभागार में कानू हलवाई सभा में कहीं. उन्होंने कहा कि आगामी 13 अप्रैल को मिलर हाइस्कूल के मैदान में कानू हलवाई अधिकार महारैली में अधिक से अधिक लोग भाग लेकर अपनी एकजुटता को प्रदर्शित करें. इस रैली में मुख्य कार्यक्रम अमर शहीद वंसी साह उर्फ वंसी चाचा शहादत समारोह होना तय है. समारोह को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा सहित कई केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश के मंत्री संबोधित करेंगे. बैठक की अध्यक्षता पवन साह ने की. बैठक में गुलाब साह, मनोज साह, सचिंद्र साह, विश्वनाथ दास, रंजीत साह , भूषण साह, कन्हैया साह शिवे साह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है