मधुबनी. जिला कांग्रेस कार्यालय, मधुबनी में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के राष्ट्रीय प्रभारी एवं कार्यसमिति सदस्य कन्हैया कुमार के 25 तारिक को मधुबनी में पदयात्रा को ऐतिहासिक बनाने पर विमर्श किया गया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र ने हजारों लोगों की पदयात्रा में जुड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों से यात्रा में शामिल होने के लिए कार्यकर्ता वो आम जनता अपने जन नेता कन्हैया कुमार को सुनने के लिए निधि चौक पर 25 तारिक को दिन के 8 बजे आ जाएंगे. यात्रा निधि चौक से प्रारंभ होकर कोतवाली चौक जलधारी चौक होते हुए जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचेगी. जहां टी ब्रेक होगा. इसके बाद यात्रा पुनः आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर थाना चौक, स्टेशन, शंकर चौक होते हुए मिथिला वाटिका में लंच ब्रेक के लिए रुकेगी. जहां एक बजे उनका प्रेस कॉन्फ्रेंस होगा. पुनः 3 बजे यात्रा गोशाला चौक होते हुए रांटी चौक पर समाप्त होगी. पुनः 4.30 बजे तिलक चौक और मस्जिद चौक के बीच नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करनेवालों में मुख्य रुप से कृपानाथ पाठक, अमानुल्लाह खान, नलिनीरंजन झा रुपम, राशिद फाकरी, कृष्णकांत झा गुड्डू, राम एकवाल पासवान, ज्योति झा, पवन यादव, आनंद कुमार झा, रणधीर झा, कौशल चौधरी शाहिद हुसैन, विवेकानंद झा, सत्येंद्र पासवान, सुरेन्द्र महतो, सुरेन्द्र मिश्रा, आलोक झा सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है