फुलपरास. नगर पंचायत, फुलपरास के वार्ड 6 स्थित राम-जानकी मंदिर पर सोमवार को विवाह पंचमी महोत्सव के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गयी. इसका शुभारंभ मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार साह, वार्ड पार्षद मिठुआ कामत, भरत कामत ने किया. जिसमें 151 कन्या शामिल हुई. इसमें विवाह पंचमी कमिटी के सदस्य के अलावा अन्य ग्रामीण लोगों की उपस्थिति में गांजे बाजे के साथ जय श्रीराम का नारा लगाते हुए मंदिर परिसर से कलशयात्रा विभिन्न मोहल्ला में भ्रमण कर ब्रह्मस्थान परिसर में स्थित कुंआ से पवित्र जल भरकर मंदिर परिसर पहुंचे, जहां पर विधिवत कलश स्थापित कर पूजन किया गया. विवाह पंचमी महोत्सव के अवसर पर कीर्तन भजन व राम कथा का आयोजन किया गया. मौके पर विवाह पंचमी कमिटी के अध्यक्ष राम पुकार साह, सचिव राधेश्याम तिवारी, कोषाध्यक्ष मिठू कामत, उपेंद्र ठाकुर, विलटू ठाकुर, लाल मोहन ठाकुर, धुरण साह, संजीत ठाकुर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

