फुलपरास. धोसही गांव में बीती रात चोरों ने तीन भाई के घर में ताला तोड़कर चोरी की घटना का अंजाम दिया. मामले में पीड़ित रामू ठाकुर ने थाना में आवेदन दिया है. कहा है कि तीन पुत्र विशुन ठाकुर, श्याम कुमार ठाकुर व हरी ठाकुर एक ही मकान में अलग – अलग कमरे में रहते हैं. रात्रि को 10 बजे खाना खाकर विशुन व हरी ठाकुर की पत्नी रूम में ताला लगाकर श्याम ठाकुर के कमरे में जाकर सोई थी. इसी दौरान देर रात अज्ञात व्यक्ति विशुन ठाकुर के कमरे का ताला तोड़कर साड़ी 45 पीस, कान का बाली आठ आना भरी, नाक का छक दो आना भरी, मंगल सूत्र आठ आना भरी एवं पायल 12 भरी चोरी कर ली. श्याम ठाकुर के कमरे में बक्सा से साड़ी 12 पीस, सोना कान का दो आना भरी, चांदी का कारा 20 आना भरी, मंगल सूत्र आठ आना भरी, नाक का सोना दो आना भरी, चांदी का हसली पांच सौ ग्राम एवं नकद दस हजार रुपये, हरी ठाकुर के कमरे का ताला तोड़कर साड़ी 7 पीस, हसली 20 भरी, पायल 12 भरी, ठेसा दो जोड़ी, अंगूठी दो जोड़ी एवं पांच हजार रुपये चोरी कर ली. गृहस्वामी ने बताया कि तीनों घर से लगभग पांच लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गये. थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

