24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crime News. तीन घर से जेवरात समेत करीब 3 लाख रुपये की चोरी

स्थानीय थाना क्षेत्र के मेघवन पंचायत के तीन अलग-अलग टोले में तीन घरों में बीते बुधवार की रात नकदी समेत करीब तीन लाख रुपये मूल्य की चोरी कर लिये जाने का मामला सामने आया है.

Crime News. बेनीपट्टी. स्थानीय थाना क्षेत्र के मेघवन पंचायत के तीन अलग-अलग टोले में तीन घरों में बीते बुधवार की रात नकदी समेत करीब तीन लाख रुपये मूल्य की चोरी कर लिये जाने का मामला सामने आया है. जहां चोरों ने मेघवन पंचायत के गम्हरिया डीह मो. इरफान के मिट्टी के घर के पीछे से सुराग खोदकर उसके घर मे सुरंग बना दिया. सुरंग के जरिये घर में घुसकर पेटी बक्शा में रखे सोना चांदी के जेवरात, कागजात और गोदरेज में रखा करीब 60 हजार रुपये नकदी की चोरी कर ली. बताया जा रहा है कि चोरों ने अन्य दूसरे घरों में भी चोरी की वारदात को अंजाम देने के फिराक में सुराग करने में जुटे थे. लेकिन सुबह हो जाने और पूरी तरह सुराग नहीं बन पाने के कारण चोर वक्त देख पेटी बक्सा को घर के पीछे बांसबिट्टी में फेंक कर कीमती सामान और नगदी लेकर चले गये. गुरुवार की सुबह जब शौच करने को लोग बांसबिट्टी की ओर गये तो पेटी बक्सा टूटा हुआ देखा., इसी दौरान लोगों की नजर इरफान के घर पर गयी. जहां सुरंग बना हुआ था. इसके बाद लोगों ने गहरी नींद में सो रहे इरफान को जगाया. घटना की जानकारी दी. इसके बाद गृहस्वामी ने देखा तो दोनों घरों में सुरंग बना हुआ था. घर का पेटी बक्सा गायब था. गोदरेज टूटा हुआ था. चोरी की जानकारी बेनीपट्टी पुलिस को दी गयी. जिसके बाद बेनीपट्टी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई. इसी पंचायत के वार्ड 11 स्थित नजरा गांव में सुभान अंसारी के घर से भी चोरों ने 5 हजार नकदी, एक मोबाइल व करीब 60 से 70 हजार रुपये मूल्य का जेवरात की चोरी कर ली. गृहस्वामी ने बताया कि चोर घर में रखा बक्शा को उठाकर घर के पास स्थित बगीचे में ले गये. सभी कीमती सामान निकालकर बक्शा को बगीचे में ही छोड़कर भाग निकला. उधर इसी पंचायत के मालिकाना टोल स्थित एक आंगनबाड़ी सेविका के घर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया. जहां उनके पुत्र मो. अकरम के घर में घुसकर उनके पर्स में रखा एक पायल, दो हजार रुपये नकदी व एक मोबाइल की चोरी कर ली. कुल मिलाकर इन तीनों घरों से तकरीबन 3 लाख रुपये मूल्य की चोरी कर लिये जाने की बात पीड़ितों ने कहीं. थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें