झंझारपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बजरंगबली मंदिर के प्रांगण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए जदयू की बैठक हुई. प्रखंड अध्यक्ष ठक्को राय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंचायत व नगर परिषद के प्रत्येक वार्ड में एक-एक प्रभारी की नियुक्ति की गयी. बैठक में आगामी 16 अप्रैल को प्रत्येक पंचायत का दौरा और सघन जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. प्रखंड अध्यक्ष ने पीएम व सीएम के कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों के आने की अपील की. बैठक में वीरेंद्र नारायण भंडारी, संजीव कुमार झा, सुधीर राय, अनुप कश्यप, मुरारी झा, बैजू चौधरी, विजय महतो, अमित मिश्रा, रमेश सिंह, बलदेव मंडल, सईद अनवर, हरिचंद्र राय, संतोष कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

