झंझारपुर . प्रखंड जनता दल यूनाइटेड के प्रखंड अध्यक्ष ठक्को राय को सोशल मीडिया पर गोली मारकर जान से मारने की धमकी मिली है. प्रखंड अध्यक्ष ने भैरवस्थान थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही सुरक्षा की गुहार लगाई है. प्रखंड अध्यक्ष ठक्को राय ने बताया है कि रविवार को दोपहर बाद उनके सोशल पेज पर एक मैसेज भेजा गया. जिसमें उन्हें स्पष्ट रूप से गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी गई है. भैरवस्थान थानाध्यक्ष सत्येद्र तिवारी ने कहा है कि पुलिस इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई कर रही है. धमकी मिलने के बाद स्थानीय राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई है. जदयू कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

