मधुबनी. जाप के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चंद्र झा के नेतृत्व में शुक्रवार को गृहमंत्री अमित साह का पुतला दहन किया गया. मौके पर प्रकाश चंद्र झा ने कहा कि दरभंगा में लोक सभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को तय समय के बाद भी आंबेडकर छात्रावास में दलित छात्रों से प्रशासन का रोकना सोची समझी राजनीति है. कहा कि डबल इंजन की सरकार छात्र विरोधी, किसान विरोधी व सामाजिक विरोधी है. वक्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी छात्रों से मिलने आये थे. पर सरकार को ऐसा भय व्याप्त हुआ कि उनके कार्यक्रम को रोकने की पूरी कोशिश हुई. पर छात्रों से मिलने आये राहुल गांधी छात्र से मिले. छात्रों का उत्साह और लोगों का हुजूम इस बात का सबूत है कि राहुल गांधी की लोकप्रियता कितनी है. उन्होंने राहुल गांधी पर हुई प्राथमिकी को वापस लेने की मांग की. इस दौरान मौके पर अजय कुमार झा, गंगा नाथ झा, डिस्को झा, रामाशंकर झा, राजीव झा, राघव झा, दीपक झा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

