मधुबनी.
बड़ी देर भयो नंदलालाला, तेरी राह तके वृजवाला, यशोदा का नंदलाला, जग का उजाला है व जय कन्हैया लाल की, मदन गोपाल की जैसे गीत व श्रीकृष्ण के जयकारे से जिले का वातावरण भक्तिमय हो गया. जिला मुख्यालय सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव व पूजनोत्सव के लिए लोगों ने शहर लेकर गांव तक आकर्षक पूजा पंडालों का निर्माण कर उसमें भगवान श्रीकृष्ण सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की. फिर पूजा-अर्चना कर अपने सकल परिवार के लिए मंगलकामना की.वहीं लोगों ने अपने-अपने छोटे-छोटे बच्चों को भगवान श्रीकृष्ण का बाल रुप देकर श्रीकृष्ण पूजनोत्सव व जन्मोत्सव में चार चांद लगा दिया. श्रीकृष्ण पूजनोत्सव के अवसर पर जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. जिसका लोगों ने रतजगा कर आनंद लिया. कई पूजा समिति द्वारा सामाजिक व धार्मिक नाटकों का भी मंचन किया. जिससे संपूर्ण माहौल उत्सवी हो गया. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध थे. जगह-जगह पुलिस व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी, जो हर आने-जाने वालों पर नजर रखे हुए थे.धूमधाम से मनाया जा रहा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
रामपट्टी.
राजनगर प्रखंड के रामपट्टी सहित अन्य पंचायतों में धूमधाम से जन्माष्टमी का आयोजन किया जा रहा है. खासकर रामपट्टी में स्थापित राधा कृष्ण की मूर्ति बहुत ही सुंदर सजाया गया है. पूजा में भगवान के दर्शन को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. लोगों के मनोरंजन के लिये कई प्रकार के आयोजन किये गये हैं. इसके सचिव राकेश महतो और अध्यक्ष अमित पूर्व ने बताया कि हर साल अलग- अलग थीम पर सजावट करने से जनता को काफी पसंद आता है और हजारों लोग दर्शन को आते हैंडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

