रामपट्टी. राजनगर प्रखंड के रामपट्टी स्थित मुख्य बाजार में एक स्टेशनरी की दुकान से बीती रात शांतिरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित ने बताया कि चोर दुकान का पीछे से चदरा काटकर अंदर घुसे और वहां से कॉपियों, पेन, पेंसिल, रंग, कैलकुलेटर सहित कई कीमती स्टेशनरी सामान चोरी कर ले गए. चोरी गए सामान की अनुमानित कीमत हजारों रुपये बताई जा रही है. दुकानदार राजू झा ने बताया कि सुबह जब दुकान खोले तब दुकान में चोरी होने की जानकारी हुई. घटना की सूचना तुरंत स्थानीय थाना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. दुकानदार का कहना है कि आए दिन बाजार क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल है. उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोगों ने रात में गश्ती बढ़ाने की मांग की है. कहा कि पांच दुकान पहले दुर्गा मंदिर के निकट स्टेशनरी दुकान से चोरी हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

