मधुबनी. सड़क निर्माण नहीं होने से हनुमान नगर कॉलोनी व स्टेडियम रोड के लोगों को हल्की बारिश होते ही घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. इस समस्या से परेशान मोहल्ले के लोगों ने डीएम को आवेदन देकर सड़क निर्माण की मांग की है. स्थानीय निवासी अरविंद कुमार झा, प्रमोद नारायण सहित अन्य लोगों ने कहा कि वार्ड 29 के लोग लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि समस्या के समाधान के लिए स्थानीय लोगों ने कहा है कि कई बार जिला प्रशासन व नगर निगम को आवेदन देकर समस्या के समाधान के लिए गुहार लगायी. लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. पिछले दिन बारिश के साथ आयी आंधी-तूफान के कारण लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

