झंझारपुर. पर्यावरण की सुरक्षा सभी लोगों के जीवन के लिए आवश्यक है. इसकी सुरक्षा न केवल मानव जाति के लिए आवश्यक है बल्कि हर जीव जंतुओं के जीवन पर भी असर डालता है. यह बातें विश्व पर्यावरण दिवस पर झंझारपुर कोर्ट परिसर में पौधारोपण करते हुए जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम सह अनुमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष बालेंद्र शुक्ला ने कही. उन्होंने पौधा लगाते हुए लोगों को जागरूक करते हुए सभी लोगों से कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की. कार्यक्रम में एडीजे 3 अनिल कुमार राम, एडीजे 4 नयन कुमार, अनुमंडल विधिक सेवा समिति के सचिव आनंद राज, मुंसिफ सुमित कुमार, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी शारिक रहमान, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष परशुराम मिश्र, महासचिव अरविंद कुमार बर्मा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

