मधुबनी. मिथिला लोकतांत्रिक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज झा ने सौराठ सभावास को राजकीय महोत्सव का दर्जा देने व इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रयासों पर सरकार व प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा है कि यह सरकारी घोषणा उत्साह वर्द्धक है. सरकार ने एतिहासिक सौराठ सभागाछी की प्राचीन महत्ता को समझने का काम किया है. मनोज झा ने स्थानीय प्रशासन को सुझाया है कि सौराठ सभागाछी के 22 एकड़ की पुण्य भूमि का संरक्षण और इसका संवर्द्धन अत्यंत जरूरी है. जिसका स्वरूप समय बीतने के साथ धीरे-धीरे सिकुड़ता जा रहा है. उन्होंने सौराठ सभागाछी को दलीय राजनीति का अड्डा बनने से रोकने के लिए सरकार व प्रशासन को आगाह किया है. कहा है कि सभागाछी का स्वरूप हमेशा से निर्दलीय रहा है. जब – जब यहां दलीय राजनीति को बढ़ावा देने वाले लोगों का उदय हुआ, तब – तब सभागाछी के वास्तविक विकास का मार्ग अवरुद्ध हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

