मधुबनी. बिहार विधानसभा चुनाव की प्रारंभिक तैयारी के क्रम में शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रतिनियुक्ति इवीएम के नोडल पदाधिकारी वी श्रीधर की उपस्थिति में वीवी पैट की जांच की गयी. प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) नवनिर्मित वीवी पैट वेयरहाउस में किया गया. इस अवसर पर जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. इस दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया. मौके पर इवीएम कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी -सह- अपर समाहर्ता, विभागीय जांच नीरज कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत भूषण, नोडल पदाधिकारी बालेंदु नारायण पांडेय सहित सभी संबंधित पदाधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

