बिस्फी. मध्य विद्यालय बजरहा, प्राथमिक विद्यालय परसौनी हिंदी, तेघड़ा, भगौती, चंद्रबाना, हीरोपंट्टी, राधेपुरा यदुपट्टी, दूल्हा मध्य विद्यालय परसौनी, बेलोजा, गेनौर सहित सभी विद्यालयों में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस मनाया गया. मौके पर विद्यालय प्रधान महेश कुमार शाह, पवन कुमार, कामोद साफी, हरिशंकर प्रसाद दास, अशोक साफी, विनोद कुमार झा, राजेश कुमार झा, शत्रुघ्न राय, मनोज कुमार मंडल, देवनारायण चौधरी, महाराणा प्रताप, सुशील साहू, प्रभात पंडित ने बच्चों से कहा कि हाथ धुलाई आवश्यक है. साबुन से हाथ धोने से डायरिया, दस्त पीलिया जैसे रोगो से बचाया जा सकता है. रोगो से बचाव के लिए आवश्यक है. हाथ नहीं धोने से कई प्रकार की संक्रामक बीमारियां होती है. वही हाथ धुलाई दिवस मानने के लिए विभाग की ओर से पोस्टर बैनर सहित कई गतिविधियां भी चलायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

