बेनीपट्टी . डीएसपी कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीपीओ अमित कुमार की अध्यक्षता में सभी थानाध्यक्षों की मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुईं. जिसमें बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन कराने, चेकपोस्ट और नाके पर चेकिंग चला तस्करों और वांछितों पर नजर रखने, विशेष छापेमारी अभियान चलाने, विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने, लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने, यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूल करने, फरार आरोपितों और वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने, ससमय सभी गश्ती निकालने, कुर्की जब्ती सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान एसडीपीओ ने कहा कि सोमवार से विस चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. सभी एसएचओ अपने अपने थाना क्षेत्रों में कड़ाई के साथ इसका अनुपालन करायें. पॉलिटिकल पार्टी से संबंधित बैनर, पोस्टर या होल्डिंग कहीं अब भी लगा हुआ है तो उसे हटवाना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में तीन विधानसभा बेनीपट्टी, हरलाखी व बिस्फी विधानसभा शामिल है. सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में बनाये गये चेकपोस्ट पर लगातार सघन जांच अभियान चलायें. खासकर बॉर्डर इलाके के थानों के एसएचओ अंतरराष्ट्रीय तस्करी गैंग पर विशेष नजर रखें. एसडीपीओ ने कहा कि एनबीडब्लू वारंटी, कांडों के आरोपियों और वांछितों की सूची से सीएपीएफ को अवगत करा दिया गया है. साथ ही थानाध्यक्षों को सीएपीएफ के साथ समन्वय बनाकर फ्लैग मार्च और छापेमारी अभियान चलाते रहने का निर्देश दिया. इसके अलावे एसएसटी और एफएसटी को भी एक्टिव कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने के लिये एसएचओ खुद अनुसंधान कर्ताओं के साथ बैठक कर मॉनिटरिंग करें. सभी एसएचओ फरार आरोपितों व वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजें. मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिव शरण साह, बिस्फी एसएचओ अविनाश कुमार, साहरघाट के राकेश रौशन, हरलाखी के रंजीत कुमार, मधवापुर के हर्ष राज, अरेर के आनंद शंकर गौरव व पतौना के अनुराग कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

