झंझारपुर. भैरवस्थान थाना के समीप पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए गठबंधन दल के नेता ने स्थल का दौरा किया है. दो दिन पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जसवाल व कार्यक्रम संयोजक नीतिन नवीन कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जानकारी इकट्ठा की थी. इसी कड़ी में केंद्रीय पंचायती राज मंत्री एवं जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. केंद्रीय मंत्री के साथ जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद संजय कुमार झा भी मौजूद थे. केंद्रीय मंत्री स्थल पर पंडाल निर्माण कर रहे संवेदक प्रतिनिधि से जानकारी ली. साथ ही पार्किंग, लोगों के बैठने की व्यवस्था एवं पानी की सुविधा के बाबत जानकारी ली. फिर मिथिला हाट पहुंचकर वहां के नजारे का लुत्फ उठाया. मिथिला हाट में कुछ देर रुकने के बाद राज्य सभा सांसद के आवास पर पहुंचे. वहीं रात्रि विश्राम किया. मंगलवार की सुबह नौ बजे समस्तीपुर जिले के लिए निकल गए. इधर, चाक चौबंद व्यवस्था को लेकर एसपी योगेंद्र कुमार भी लगातार झंझारपुर का दौरा कर रहे हैं. एसपी सोमवार की देर शाम अनुमंडल अस्पताल एवं थाना क्षेत्र में भ्रमण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है