बेनीपट्टी. अरेर थाना के विशनपुर चौक के निकट काली मंदिर के पास आपसी विवाद में एक युवक को चाकू मारकर जख्मी कर दिये जाने की घटना सामने आया है. जख्मी की पहचान अरेर थाना क्षेत्र के ब्रह्मोतरा निवासी शिव कुमार शिवा के रूप में हुई. घायल के बयान पर पुलिस ने सिनवारा गांव निवासी मो. छोटे के खिलाफ अरेर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि घायल और आरोपी में किसी मामले में आपसी विवाद शुरू हो गया. आरोपी और जख्मियों के बीच कहासुनी होने लगी. बताया जा रहा है कि कहासुनी होते-होते विवाद गहराने लगा तो आरोपी ने जख्मी को बांह में चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद जख्मी द्वारा घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. अरेर थाना के अपर थानाध्यक्ष बेमिसाल कुमार ने कहा कि पकड़े गये आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

