13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : महिलाओं को घरेलू हिंसा से बचाव की दी जानकारी

महिला विकास निगम ने सोमवार को पोल स्टार स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया.

मधुबनी.

महिला विकास निगम ने सोमवार को पोल स्टार स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इसका उद्देश्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा, अधिकार, संरक्षण से जुड़े विभिन्न कानूनों व सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देनी थी.

कार्यक्रम की मुख्य गतिविधियां

सत्र के दौरान अधिनियमों और योजनाओं की जानकारी दी गयी. पोस्को एक्ट, इसके उद्देश्य, संरक्षण प्रावधान, सजा, रिपोर्टिंग प्रक्रिया और बच्चों की सुरक्षा से जुड़े व्यवहारिक उपायों के बारे में बताया गया. दहेज निषेध कानून, दंड प्रावधान तथा विवाह में महिला अधिकारों की जानकारी दी गई. महिलाओं को घरेलू हिंसा से सुरक्षा प्रदान करने वाले प्रावधान, उपलब्ध सहायता और शिकायत प्रक्रिया की व्याख्या की गई. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में लड़कियों की शिक्षा, सुरक्षा और समान अवसरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलायी जा रही इस राष्ट्रीय योजना की जानकारी दी गई. महिला हेल्पलाइन 181 एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 नंबरों के महत्व, उपयोग, उपलब्ध सहायता सेवाओं तथा आपात स्थिति में इनका कैसे उपयोग किया जाए, इस पर विशेष ध्यान दिया गया. साथ ही महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार द्वारा संचालित अन्य सभी प्रमुख योजनाओं, पोषण, शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण से संबंधित कार्यक्रमों की भी विस्तृत जानकारी साझा की गई. कार्यक्रम में अंजनी कुमार झा जिला मिशन समन्वयक, रेणु कुमारी अधिवक्ता, वीणा चौधरी केस वर्कर,शिवराम मेहरा लैंगिक विशेषज्ञ, पारस कुमार डाटा एंट्री ऑपरेटर, शुष्मा कुमारी केंद्र प्रशासक, शारदा झा, उमाशंकर कुमार, अंकित कुमार, प्रिंस कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel