झंझारपुर. सम्राट अशोक भवन के सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. देश रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के जन्म दिन पर विधान सभा के 43 छात्र-छात्रा को उपहार देकर सम्मानित किया गया. उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा की अध्यक्षता एवं शिक्षक जितेंद्र प्रसाद के मंच संचालन में आयोजित समारोह में 26 लड़की एवं 17 लड़का को बैग, कॉपी, पेन, बिस्कुट, सॉफ्ट ड्रिंक एवं साबुन उपलब्ध कराया गया. साथ ही स्कूलों के प्रधानाध्यापक को पानी का बोतल एवं लंच बॉक्स देकर सम्मानित किया गया. कहा कि शिक्षा में टेक्नोलॉजी का समावेशन निहायत ही जरूरी है. शिक्षा से मिलने वाले कामों से ही लोगों की पहचान मिलती है. उन्होंने कहा कि एक छोटी सी उपहार देकर बच्चों का मनोबल ऊंचा करने का काम किया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा कि सरकारी स्तर सभी छात्र-छात्राओं को उत्साह वर्द्धन किया जा रहा है. एसडीएम कुमार गौरव ने छात्र-छात्राओं को उत्साह वर्द्धन करते हुए कहा कि छात्र इसी दिन के लिए जीते हैं. उन्होंने छात्राओं को बेहतर करने के लिए प्रतियोगी परीक्षा को देखते हुए पढ़ाई करने का चयन करने को कहा. कार्यक्रम में केजरीवाल के टॉपर नंदनी कुमारी, पार्वती लक्ष्मी कन्या विद्यालय के मोनिका कुमारी सहित 43 छात्रों को सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है