मधुबनी. विधानसभा चुनाव से पूर्व जनसुराज ने संगठन में व्यापक तौर पर जिम्मेदारी दी है. नये चेहरों को जिला का कमान सौंपा गया है. जनसुराज के वरिष्ठ नेता इंद्रशेखर झा को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष ने इसकी सूची जारी कर दिया है. इंद्रशेखर झा को जनसुराज का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी है. जिलाध्यक्ष बनने के बाद इंद्रशेखर झा ने कहा कि वे लगातार पार्टी के विस्तार व मजबूती के लिये काम करते रहे हैं. पर अब यह जिम्मेदारी मिलने के बाद दायित्व और अधिक बढ़ जाता है. वे पार्टी की ओर से दिये गये दायित्वों को सौ फीसदी पूरा करने का प्रयास करेंगे. साथियों की एक जुटता के साथ जिला में पार्टी को सशक्त बनाया जायेगा. अपने पार्टी के वरिष्ठ साथियों से सुझाव लेकर काम किया जायेगा. निश्चय ही आने वाले दिनों में बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी नयी दिशा देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

