मधुबनी. शहर के सूड़ी स्कूल परिसर में 10 दिवसीय देवराज इंद्र पूजनोत्सव धार्मिक अनुष्ठान के साथ शुरू हुआ. सूबे के पूर्व उद्योग मंत्री सह स्थानीय विधायक समीर कुमार महासेठ, पूर्व विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ व मेयर अरुण राय ने संयुक्त रूप से फीता काट कर मेला का शुभारंभ किया. आगत अतिथियों को समिति की ओर से पाग व चादर भेंट किया गया. इस दौरान पूर्व उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि सूड़ी स्कूल परिसर में देवराज इंद्र पूजनोत्सव 60 वें वर्ष में प्रवेश किया है. पूर्व विधान परिषद सुमन कुमार महासेठ ने कहा कि आधुनिकता की इस दौर में हम अपने संस्कृति को भूलते जा रहे हैं. हमें इसे बचाए रखने की जरूरत है. मौके पर हम लोग संकल्प लें कि पानी बर्बाद नहीं होने देंगे. मेयर अरुण राय ने पूजा समिति की सराहना करते हुए कहा कि आपलोगों के योगदान के कारण ही यहां पूजा हो रही है. उन्होंने कहा कि बाढ़ व सुखाड़ जैसी समस्या जिले में न हो इसकी कामना करता हूं. शहर में पानी की कमी न हो. उन्होंने कहा कि इस बार वर्षा कम हुई है. मौके पर समिति के अध्यक्ष पंकज कारक, सचिव शंभू पंजियार, मेला प्रभारी पिंटू राय, समिति के उपाध्यक्ष प्रदीप कारक, उपसचिव नवीन कारक, प्रणय प्रभाकर, पवन कारक, ओंम कारक, शंभू कारक, विद्याभूषण कारक, तरुण कारक, राजेश कारक, दीपक कारक, विष्णु कारक, अरुण कारक, ललन पंजियार, नवीन कारक,सहित पूजा समिति के पदाधिकारी व दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पूजनोत्सव की सफलता के लिए दिन रात एक किए हुए हैं. कार्यक्रम में मंच संचालन नागेंद्र राउत ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

