खुटौना . विधानसभा चुनाव के लिए भारत नेपाल सीमा 72 घंटे के लिए सील कर दी गई है. प्रखंड के ललमनियां, धनुषी, श्री रामपुर, लौकहा, लक्ष्मीपुर तथा बलुआ बार्डर को बैरियर लगाकर सील कर दिया गया है. लौकहा में नेपाल से लगने वाली मुख्य सड़क पर एक ही जगह थोड़ी दूरी पर कस्टम बैरियर लगा दिया गया है, तो वहीं एस एसबी ने भी अपना बैरियर लगाकर पूरी तरह से यातायात ठप कर दिया. सीमावर्ती क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर भारतीय पुलिस तथा एसएसबी के जवान पूरी तरह से चौकसी बरत रहे है. सवारी तथा पैदल यात्रियों को भी आना जाना बंद कर दिया है. सीमाई इलाके में पेट्रोलिंग के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैयारी की गई है. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ गिरीश चंद्रा ने कहा कि प्रखंड में संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

