खजौली. किसान भवन परिसर में शुक्रवार को प्रखंड राजद अध्यक्ष रामसागर पासवान की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में पूर्व विधायक उमाकांत यादव ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण के दौरान वोटर लिस्ट में मतदाताओं को नाम कटने से बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार के नीति का विरोध किया. उन्होंने इंडिया गठबंधन के सभी पंचायत अध्यक्ष को सुझाव दिया कि हर बूथ स्तर पर मतदाता सूची से वोटर का कटे नाम को जुड़वाने में सहयोग करें. पूर्व विधायक उमाकांत यादव ने कहा कि इस बार मौसम की बेरुखी से मधुबनी जिला पूर्ण रूप से सुखाड़ की चपेट में है. सूखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग की. बाबूबरही विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदेश में बढ़ती मंहगाई, डकैती, चोरी, हत्या सहित अन्य मुद्दों पर इंडिया गठबंधन 11 अगस्त को समाहरणालय परिसर में धरना प्रदर्शन करेगी. उन्होंने इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों से आग्रह किया है कि निर्धारित तिथि को मधुबनी पहुंच कर सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन में शामिल हो. मौके पर वीरेंद्र प्रसाद यादव, राम वृष यादव, उपेंद्र यादव, विशेश्वर झा, धनिक लाल यादव, पूर्व मुखिया अरुण कुमार सिंह, सत्यनारायण यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, कीर्तन सिंह, संजय सिंह कुशवाहा, मनोज गोईत, मिथिलेश यादव, धनेश्वर ठाकुर, राजाराम यादव, अमर रान, सरपंच जयजयराम यादव, सहित दर्जनों इंडिया गठबंधन के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

