मधुबनी. गुलाब विष्णु नर्सिंग कॉलेज ,तारपट्टी,खजौली में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी राजीव प्रसाद सिंह उर्फ सुभाष सिंह ने किया. मौके पर गुलाब विष्णु फांउडेशन के चेयरमैन रविंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भारत देश पूरे विश्व मे सबसे सुंदर है. यही हमारी मातृभूमि है. हमें अपने देश के मान सम्मान, आन बान और शान के लिये हमेशा ही आगे रहना चाहिये. हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम अपने मन बचन और कर्म से अपने देश के स्वाभिमान और स्वतंत्रता की रक्षा करें. इस दौरान निदेशक मनीष कुमार ने कहा कि भारत विश्व गुरु बन रहा है. लगातार विकास के पथ पर भारत अग्रसर है. हमें भी अपने कर्म से भारत को आगे बढ़ाने मे अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिये. मौके पर सभी छात्र, शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

